Aayudh

Categories

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 विजेता बने गौरव खन्ना, बोले – ‘सलमान सर के साथ खड़ा होना ही असली जीत’

Bigg Boss 19 Winner

Bigg Boss 19 Winner: टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने रियलिटी शो बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मुंबई में हुए ग्रैंड फिनाले में उन्होंने फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। शो जीतने पर गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला। वे CID और अनुपमा जैसे लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुके हैं।

फिनाले में कई सितारे पहुंचे, जिनमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक, करण कुंद्रा और भोजपुरी स्टार पवन सिंह शामिल रहे। शो के दौरान सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक पल भी शेयर किया।

READ MORE: मुर्शिदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई नई बाबरी मस्जिद की नींव, निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने किया शिलान्यास

जीत के बाद गौरव ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की। एक फोटो में वे ट्रॉफी के साथ मुस्कुरा रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने ट्रॉफी अपनी पत्नी आकांक्षा को पकड़ा दी। उनकी टीम ने पोस्ट में लिखा कि तीन महीने का सफर बेहद खूबसूरत था और ये जीत विश्वास, प्यार और एकता का नतीजा है।

गौरव ने कहा कि शो में वे हमेशा शांत और पॉज़िटिव रहे। उनका मानना है कि “बिना गाली-गलौज और नेगेटिविटी के भी ट्रॉफी जीती जा सकती है।” उन्होंने बताया कि उन्होंने शो में अपनी मर्यादा बनाए रखी और ईमानदारी से खेला।

सलमान खान को लेकर उन्होंने कहा, “ट्रॉफी अपनी जगह है, लेकिन सलमान सर के हाथ पकड़कर उनके साथ खड़ा होना मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है।” उन्होंने ये भी बताया कि सलमान ने उनसे जल्द साथ काम करने की इच्छा जताई, जिसे गौरव ने अपने लिए बहुत बड़ा सम्मान बताया।

जीत की राशि के बारे में उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले अपने परिवार संग समय बिताना चाहते हैं और पत्नी के साथ दुनिया घूमने की उनकी इच्छा है।

READ MORE: सातवें दिन भी 250+ उड़ानें रद्द, DGCA ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *