पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में शनिवार को टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली नई मस्जिद की आधारशिला रखी। कार्यक्रम के लिए 6 दिसंबर का दिन चुना गया, जो बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ भी है।
मौलवियों के साथ मंच पर पहुंचकर कबीर ने फीता काटा और शिलान्यास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए। कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। कई लोग अलग-अलग जिलों से ईटें लेकर पहुंचे।
READ MORE: मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास आज, सैकड़ों लोग ईट लेकर पहुंचे; सुरक्षाबल तैनात
भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की गई। बेलडांगा और आसपास के क्षेत्रों में सेंट्रल फोर्स, RAF, BSF और पुलिस के कुल 3,000 से ज्यादा जवान मौजूद रहे। हाईकोर्ट ने कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार किया था और राज्य सरकार को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया था।
कबीर ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम को रोकने के लिए साजिश रची गई, लेकिन उन्होंने कहा कि कोई ताकत मस्जिद निर्माण नहीं रोक सकती। इसी हफ्ते टीएमसी ने उन्हें सांप्रदायिक राजनीति के आरोप में निलंबित किया था।
शिलान्यास कार्यक्रम में सऊदी अरब से धार्मिक नेता भी शामिल हुए। 25 बीघा जमीन पर बने आयोजन स्थल में 150 फीट लंबा मंच तैयार किया गया था, जिसमें 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। भीड़ के लिए 60 हजार से अधिक बिरयानी पैकेट और 2 हजार वॉलंटियर तैनात किए गए।
READ MORE: कूनो नेशनल पार्क में चीता शावक की मौत, एक दिन पहले ही CM ने छोड़ा था जंगल में