Aayudh

Categories

करोड़ों की ओपनिंग के साथ रणवीर की धुरंधर ने तोड़े 16 फिल्मों के रिकॉर्ड; जाने पहले दिन की कितनी किमाई

धुरंधर

रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पहले ही दिन 27 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई के साथ यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुमान भी पीछे छोड़ दिए। जहां इसकी ओपनिंग 20 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान था, वहीं धुरंधर ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की। पहले दिन 27 करोड़ की कमाई कर इसने सैयारा (22 करोड़) को पछाड़ते हुए साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। हालांकि यह ‘छावा’ (31 करोड़) और ‘वॉर 2’ (29 करोड़) से पीछे रही।

कमाई के मामले में धुरंधर ने रणवीर सिंह की 16 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने पद्मावत (24 करोड़), सिंबा (20.72 करोड़), गली बॉय (19.40 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़), राम-लीला (16 करोड़), बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) और 83 (12.64 करोड़) समेत उनकी लगभग सभी फिल्मों को मात दे दी।

लेकिन कमाई से आगे एक चीज और चर्चा में है-फिल्म का असली खिलाड़ी!

हालांकि फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन ने दमदार काम किया है, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं अक्षय खन्ना ने। फिल्म में उनके किरदार रहमान डकैत की एंट्री, स्टाइल, एक्सप्रेशन और खतरनाक अंदाज ने दर्शकों के दिल जीत लिए। विलेन होते हुए भी वे पूरी फिल्म पर छा गए। कई दर्शकों का कहना है कि अक्षय खन्ना ने हर सीन में रणवीर सिंह तक को पीछे छोड़ दिया।

कुल मिलाकर, धुरंधर ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है, बल्कि अपने शानदार अभिनय और मजबूत किरदारों से दर्शकों का दिल भी जीत लिया है।

READ MORE: राष्ट्रपति भवन में पुतिन का शाही डिनर; कश्मीर से बंगाल तक के ऐसे व्यंजन परोसे गए जिन्हें देखकर सब रह गए हैरान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *