Modi Gifted Gita To Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर हैं। 4 दिसंबर की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेता एयरपोर्ट से एक ही कार में बैठकर पीएम आवास पहुंचे। यहां करीब ढाई घंटे तक उनकी महत्वपूर्ण बैठक चली।
Presented a copy of the Gita in Russian to President Putin. The teachings of the Gita give inspiration to millions across the world.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/D2zczJXkU2
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी भाषा में अनूदित श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। यह वही गीता है, जिसके रूसी अनुवाद पर 2011 में साइबेरिया के टॉम्स्क शहर में विवाद हुआ था और इसे उग्रवादी किताब घोषित करने की कोशिश की गई थी। आज उसी गीता का उपहार दोनों देशों के बीच मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों का संकेत बना।
READ MORE: इंडिगो में भारी संकट; 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द, कई एयरपोर्ट पर हंगामा
पीएम मोदी ने कहा कि गीता का ज्ञान दुनिया को प्रेरणा देता है और इसकी सीख हर युग में प्रासंगिक रहती है। पुतिन ने भी इस उपहार को भारतीय संस्कृति से जुड़ी मजबूत भावना के रूप में देखा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें अपने “मित्र राष्ट्रपति पुतिन” का स्वागत कर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि भारत-रूस दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है और दोनों देशों के लोगों को इसका बड़ा फायदा मिला है।
READ MORE: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार