Aayudh

Categories

Putin India Visit: राहुल का आरोप – पुतिन दौरे पर सरकार नहीं चाहती विपक्षी नेताओं से मुलाकात; प्रियंका ने कहा प्रोटोकॉल….

Putain India Visit

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आज दो दिन के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस दौरे से पहले कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी नेता विदेश से आने वाले नेताओं से मिलें। राहुल गांधी ने बताया कि पहले यह परंपरा रही है कि विदेश से आने वाले नेता भी नेता प्रतिपक्ष से मिलते थे, जैसे अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय होता था।

राहुल गांधी ने कहा, हम भी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, सिर्फ सरकार नहीं। हमारे सभी के साथ संबंध हैं, और नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात से विदेशी नेताओं को अलग दृष्टिकोण मिलता है। लेकिन सरकार नहीं चाहती कि विदेशी नेता विपक्ष से मिलें। यह उनकी असुरक्षा का संकेत है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार परंपरा को तोड़ रही है और यह सिर्फ सरकार की नीति नहीं बल्कि उनकी इनसिक्योरिटी को दर्शाता है।

READ MORE: पश्चिम बंगाल; मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का ऐलान करने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर सस्पेंड

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी राय रखने और चर्चा करने का अधिकार होना चाहिए। सरकार की नीतियां किसी और की आवाज को दबाने पर आधारित हैं, जबकि सही प्रोटोकॉल के अनुसार विदेशी गणमान्य व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष से मिलते हैं।

READ MORE: सुधीर दलवी की हालत गंभीर, शिर्डी साई बाबा ट्रस्ट देगा 11 लाख रुपये का इलाज, हाईकोर्ट ने दी अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *