Aayudh

Categories

इंटरनेशनल चीता दिवस पर CM मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता और दो शावकों को छोड़ेंगे

कूनो नेशनल पार्क

अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘वीरा’ और उसके दो 10 महीने के शावकों को खुले जंगल में छोड़ेंगे। इस कार्यक्रम के लिए श्योपुर और शिवपुरी जिले के प्रशासन ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर और एसपी ने हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था और रिलीज प्वाइंट का निरीक्षण किया।

सीएम यादव दोपहर करीब 2:30 बजे कूनो पहुंचेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और पर्यावरण नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। वन विभाग ने उन्नत ट्रैकिंग सिस्टम और निगरानी टीम तैनात कर दी है, ताकि चीतों की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा सके।

READ MORE: पुतिन का भारत दौरा: 30 घंटे में शिखर वार्ता, बड़े समझौते और दो डिनर; जाने पूरा शेड्यूल 

कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल 29 चीते हैं, जिनमें से 16 पहले से खुले जंगल में रह रहे हैं। तीन चीतों की रिलीज का उद्देश्य उन्हें प्राकृतिक वातावरण से और बेहतर तरीके से जोड़ना और जंगली व्यवहार के अनुकूल बनाना है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कूनो नेशनल पार्क का वर्ष 2026 का कैलेंडर और “फ्री-रेंजिंग चीतों के क्लिनिकल मैनेजमेंट” से जुड़ा फील्ड मैनुअल भी जारी करेंगे। साथ ही पार्क में बनी नई सुवेनियर शॉप का उद्घाटन भी किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2022 में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो लाया गया था। आज कूनो और गांधीसागर अभयारण्य में कुल 32 चीते हैं। पिछले तीन वर्षों में पांच मादा चीतों ने छह बार शावकों को जन्म दिया है, जो प्रोजेक्ट चीता की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

READ MORE: DGCA के नए नियम और क्रू की कमी से इंडिगो का ऑपरेशन प्रभावित, देशभर में 100+ फ्लाइट्स रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *