मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दिव्यांग युवक प्लेटफार्म पर सो रहा था, तभी जीआरपी नागदा के हेड कांस्टेबल मानसिंह उसे थप्पड़, लात और जूते से बेरहमी से पीटते नजर आए। यह पूरी घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई।
एसी कोच में बैठे एक यात्री ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आते ही लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। दिव्यांग युवक रोते हुए लगातार माफी मांगता दिख रहा था, लेकिन आरक्षक उसे लगातार मारता रहा।
READ MORE: धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित, करण देओल ने किया मुख्य प्रवाह
वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी अफसर हरकत में आए। जांच में पता चला कि मारपीट करने वाला व्यक्ति चौकी जीआरपी नागदा में तैनात हेड कांस्टेबल मानसिंह है। जीआरपी एसपी रेल श्री शुक्ला ने घटना को गंभीर अनुशासनहीनता बताया और तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लिखा है कि ऐसी हरकत से रेल पुलिस की छवि खराब होती है और यह कर्तव्य में घोर लापरवाही है।
बताया गया कि वीडियो की शिकायत पहले नागदा के पार्षद प्रकाश जैन ने जीआरपी एसपी रतलाम से की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। जीआरपी के अनुसार युवक नशे में था, लेकिन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह बार-बार रोकर माफी मांग रहा है।
READ MORE: संचार साथी ऐप विवाद: केंद्र का बड़ा बयान, कहा- ऐप ऑप्शनल है, जासूसी की आशंका नहीं