Aayudh

Categories

इमरान खान से बहन उजमा खान की मुलाकात, बोली – स्वास्थ्य ठीक लेकिन मानसिक प्रताड़ना….

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन डॉ. उजमा खान ने मंगलवार को करीब एक महीने बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 20 मिनट चली। मुलाकात के बाद उजमा ने पत्रकारों से कहा कि इमरान खान शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।

उजमा ने बताया कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद आसीम मुनीर के आदेश पर उन्हें दिनभर कोठरी में बंद रखा जाता है और केवल थोड़े समय के लिए बाहर आने की अनुमति मिलती है। उनसे किसी से बात करने की इजाजत नहीं है। इमरान खान ने अपनी बहन को बताया कि जेल में उनका टॉर्चर किया जा रहा है और उन्हें ओवन जैसी गर्मी वाली सेल में रखा जाता है।

READ MORE: चाय बेचते पीएम मोदी का AI वीडियो वायरल; भाजपा ने कहा- नामदार को कामदार बर्दाश्त नहीं!

इमरान खान ने आईएसआई और सेना के उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को झूठे मामलों में फंसाया गया है। पीटीआई ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि इमरान खान को 850 दिनों से मनमाने तरीके से हिरासत में रखा गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर रावलपिंडी और इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। जेल के आसपास का इलाका सील है और स्कूल-कॉलेज बंद हैं। प्रशासन ने कहा कि कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी।

READ MORE: भावनगर अस्पताल कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, खड़कियों से सुरक्षित निकले मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *