Aayudh

Categories

मौलाना मदनी बोले: आतंकवादियों से लड़ना ही असली जिहाद, सरकार शब्द का गलत इस्तेमाल कर रही; स्कूल में जिहाद….

मौलाना मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने हाल ही में जिहाद शब्द पर विवादित बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जिहाद का असली मतलब खुद को सुधारना, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और आतंकवादियों से लड़ना है, न कि हिंसा फैलाना। मदनी ने इस शब्द को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर चिंता जताई और कहा कि जिहाद को गाली, झगड़े और हिंसा से जोड़कर इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है।

READ MORE: सरकार के संचार साथी ऐप पर विवाद, मंत्री सिंधिया ने दी सफाई – कहा ऐप अनिवार्य नहीं, चाहें तो डिलीट करें

मौलाना मदनी ने इस्लामिक शब्दावली के दुरुपयोग की आलोचना करते हुए कहा कि “लव जिहाद”, “भूमि जिहाद” और “शिक्षा जिहाद” जैसे शब्दों से मुसलमानों की आस्था का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और मीडिया ने जानबूझकर जिहाद को नकारात्मक रूप से प्रचारित किया है।

इसके अलावा, मदनी ने वंदे मातरम पर भी अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि इसे जबरन लागू करना भारत के विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकवादी जिहाद को गलत तरीके से इस्तेमाल करता है, तो हमें उसका विरोध करना चाहिए, न कि उसे सही मान लेना।

मौलाना ने इस्लामी समुदाय की असुरक्षा का भी जिक्र किया और कहा कि वर्तमान हालात में मुसलमानों को हाशिये पर धकेला जा रहा है।

READ MORE: एमपी विधानसभा में नगर पालिका संशोधन विधेयक 2025 पारित, अब सीधे चुने जाएंगे अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *