बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन के दौरान मुसीबत में घिर गए हैं। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) के दौरान रणवीर ने मंच से ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक सीन की मिमिक्री की।
READ MORE: तान्या पर वार करना पड़ा भारी, अशनूर हुईं एविक्ट – सलमान खान ने लताड़ा..
रणवीर ने कथित तौर पर चावुंडी (चामुंडा) देवी का मजाक उड़ाया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में रणवीर ऋषभ शेट्टी से कहते नजर आए, “मैंने फिल्म थिएटर में देखी, आपकी परफॉर्मेंस शानदार थी, खासकर जब फीमेल भूत आपके शरीर में प्रवेश करती है।” इसके बाद रणवीर ने उस सीन की मिमिक्री करते हुए मंच पर मजाक किया और दर्शकों से पूछा कि क्या कोई उन्हें ‘कांतारा 3’ में देखना चाहता है।
वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने अपनी नाराजगी जताई। यूजर्स ने रणवीर के इस कदम को अपमानजनक बताया और कहा कि उन्होंने देवी का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया। एक यूजर ने लिखा कि रणवीर को भगवान और भूत में अंतर नहीं पता और चावुंडी माता का मजाक उड़ाना गलत है।
हालांकि रणवीर ने मंच पर ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ भी की और उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की, लेकिन मिमिक्री का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें जमकर आलोचना कर रहे हैं।