नेशनल हेराल्ड केस: नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला तीसरी बार टल गया है। कोर्ट को यह तय करना है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।
इस केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं। ED ने इन पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया है, जो पहले नेशनल हेराल्ड अखबार चलाती थी।
इस मामले में ED ने अप्रैल में ₹661 करोड़ की संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस जारी किया था। इसके अलावा, 90.2 करोड़ रुपये के AJL के शेयर भी कुर्क किए गए थे। ED का आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के माध्यम से AJL की संपत्तियों पर कब्जा किया, जो सिर्फ 90 करोड़ रुपये के लोन के बदले किया गया।
राहुल गांधी से 2022 में 50 घंटे और सोनिया गांधी से 12 घंटे की पूछताछ की गई थी। कांग्रेस का कहना है कि यह जांच राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, जबकि ED इसे गंभीर आर्थिक अपराध मानता है। अब सभी की नजरें 16 दिसंबर पर टिकी हैं, जब कोर्ट इस मामले में अपना आदेश सुनाएगी।