हाल ही में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी के बीच कुछ समस्याएं आईं। पहले तो स्वास्थ्य कारणों की वजह से शादी की तारीख टलने की जानकारी आई, लेकिन इसके बाद पलाश के अफेयर्स को लेकर अफवाहें फैलने लगी। इनमें दो कोरियोग्राफर्स के नाम सामने आए, जिनसे पलाश के अफेयर की बातें जोड़ी गईं।
इन अफवाहों में से एक नाम नंदिका द्विवेदी का भी था। नंदिका ने अब इन अफवाहों पर सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे बारे में जो कहा जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। मैं किसी के रिश्ते में खलल नहीं डाल रही हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि इन गलत अफवाहों से उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है और उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।
नंदिका ने अपील की कि लोग बिना किसी आधार के अफवाहें फैलाना बंद करें और उनका नाम इस मामले में ना घसीटें। उन्होंने कहा, “यह मामला बहुत पर्सनल है और इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। मैं चाहती हूं कि लोग सच जाने बिना किसी को दोष न दें।”
नंदिका की यह पोस्ट इस मामले में एक अहम प्रतिक्रिया मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले गुलनाज नामक एक और कोरियोग्राफर भी अफवाहों पर सफाई दे चुकी हैं।