BJP सांसद Sambit Patra ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत से नहीं, बल्कि विदेश से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एक्स (X) प्लेटफॉर्म के नए फीचर से यह पता चला है कि कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं और राज्य इकाइयों के अकाउंट्स की लोकेशन विदेश में दिखाई दे रही है।
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "…The narratives against SIR were made in West Bengal, and 'Vote Chor, Gaddi Chhod' in Bihar were made from abroad. Yesterday, the entire issue was heard in minute detail in the Supreme Court. WB CM Mamata Banerjee says that there… pic.twitter.com/iuPPTRQ3W8
— ANI (@ANI) November 27, 2025
पात्रा के अनुसार, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका से जुड़ा दिखा, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट पहले आयरलैंड से संचालित दिखाई दे रहा था, जिसे बाद में भारत कर दिया गया। हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से कनेक्टेड बताया गया। उन्होंने कहा कि यह केवल तकनीकी बात नहीं है, बल्कि इससे कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठते हैं।
BJP प्रवक्ता ने दावा किया कि कांग्रेस और लेफ्ट से जुड़े कई इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप में बैठे हैं और भारत के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। उनका आरोप है कि विदेशों से तीन तरह का नैरेटिव फैलााया जा रहा है वोट चोरी, पीएम मोदी को कमजोर दिखाने की कोशिश (जिसे उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कहा) और लगातार मोदी व संघ पर हमले।
पात्रा ने कहा कि कुछ विदेशी अकाउंट्स ने चुनाव आयोग पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की छवि खराब करने के लिए विदेशों में बैठकर अभियान चला रही है।
BJP का कहना है कि कांग्रेस चाहे विदेश में जाकर बयान दे या विदेशी ताकतों की मदद ले, उसका उद्देश्य भारत को बदनाम करना है। कांग्रेस की ओर से इस आरोप पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
READ MORE: इमरान खान की मौत की अफवाहों पर जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी तबीयत ठीक है