Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेज हो गई हैं। इमरान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। पिछले तीन हफ्तों से उनकी बहनें उनसे मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी, जिससे अफवाहें फैलने लगी।
जेल प्रशासन ने अब इन अफवाहों का खंडन किया और बताया कि इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल देखभाल मिल रही है। PTI ने सरकार से इमरान की सेहत पर स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि अगर कुछ अनहोनी हुई तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान पिछले कुछ दिनों से जेल के बाहर धरना दे रही थी। उनके आरोप हैं कि उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया और लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शन के बाद जेल अधिकारियों ने इमरान से मिलने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान को जेल में फाइव-स्टार सुविधाएं मिल रही हैं, जिसमें अच्छा खाना, टेलीविजन और एक्सरसाइज की सुविधा शामिल है। जेल प्रशासन ने इन अफवाहों को पूरी तरह से नकारा है।