Orry Drugs Case: मुंबई के 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी बुधवार दोपहर एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) के घाटकोपर ऑफिस पहुंचे। पुलिस ने उन्हें दूसरा समन भेजकर 26 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले 20 नवंबर को बुलाया गया था, लेकिन ओरी ने अगली तारीख मांगी थी।
ओरी के पहुंचते ही ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दी। ANC आज उनसे ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में एक दिन पहले अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से भी करीब पांच घंटे पूछताछ की गई थी।
READ MORE: गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार की जिम्मेदारी ली, कहा- भविष्य का फैसला BCCI करेगा
मामला तब सामने आया जब अगस्त में पुलिस ने दुबई से ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला को प्रत्यर्पित किया। ताहिर ने पूछताछ में दावा किया कि भारत और विदेशों में आयोजित कई ड्रग्स पार्टियों में फिल्मी सितारे, मॉडल, रैपर और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार शामिल होते थे। इन पार्टियों में मेफेड्रोन ड्रग सप्लाई की जाती थी।
इस केस में ओरी का नाम मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान सामने आया। आरोप है कि ये लोग देश-विदेश में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियां आयोजित करते थे।
पहले समन पर पेश न होने के कारण ओरी सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहे, क्योंकि उसी दौरान उन्होंने ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट की वीडियो पोस्ट की थीं। इससे पहले भी ओरी मार्च में वैष्णो देवी यात्रा के दौरान शराब पार्टी विवाद में फंस चुके हैं।
फिलहाल ANC ओरी से पूरी जानकारी जुटाने में लगी है और केस की जांच जारी है।
READ MORE: पाकिस्तान ने राम मंदिर के ध्वजारोहण का विरोध किया, कहा- मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश