Aayudh

Categories

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 4 गिरफ्तार

Delhi News

Delhi News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़ा सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान, चीन और तुर्की से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के 4 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 उच्च तकनीकी पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह हथियार तुर्की और चीन में बने थे, जिन्हें पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था।

READ MORE: दुबई एयर शो में तेजस विमान क्रैश, विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा था। हथियारों को पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते दिल्ली और आसपास के राज्यों में गैंगस्टरों तक पहुंचाया जा रहा था। इन हथियारों में तुर्की की PX-5.7 पिस्टल और चीन की PX-3 पिस्टल शामिल हैं, जो आमतौर पर स्पेशल फोर्स द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं।

क्राइम ब्रांच ने मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया की मदद से इस गिरोह के अन्य लिंक तलाशने की कोशिश की है। इस ऑपरेशन से ISI द्वारा चलाए जा रहे हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, और पुलिस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने की तैयारी कर रही है।

READ MORE: नेत्रा मंटेना और वामसी की शादी में बॉलीवुड-हॉलीवुड का जलवा, जेनिफर लोपेज से लेकर रणवीर सिंह तक, सभी का धमाल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *