Trump-Mamdani Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी ने 21 नवंबर को व्हाइट हाउस में मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने क्राइम, सिक्योरिटी, हाउसिंग जैसे मुद्दों पर सहयोग की बात की, हालांकि उनके बीच पुराने राजनीतिक विवाद अभी भी बने हुए हैं। ट्रंप और ममदानी ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए थे, लेकिन इस बैठक में दोनों ने साझा लक्ष्यों पर चर्चा की और कुछ मुद्दों पर सहमति जताई।
ट्रंप ने ममदानी की तारीफ करते हुए कहा कि सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर उनकी चिंताएं बेहद गंभीर हैं। वहीं, ममदानी ने न्यूयॉर्क के कानूनों और मानवाधिकारों पर अपनी स्थिति दोहराई। उन्होंने कहा कि शहर की नीतियां स्थानीय कानूनों और नागरिकों की सुरक्षा पर आधारित रहेंगी।
बैठक के बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने ममदानी पर हो रहे इस्लामोफोबिक हमलों की निंदा की और ट्रंप की सराहना की। हालांकि, ट्रंप ने ममदानी से जुड़े विवादों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह उन्हें ‘जिहादी’ नहीं मानते और ममदानी को समझदार व्यक्ति बताया।
दोनों नेताओं ने हाउसिंग संकट और न्यूयॉर्क में आवास की समस्या पर भी चर्चा की और इस पर सहयोग का वादा किया। हालांकि, इमिग्रेशन और विदेश नीति पर मतभेद बने रहे।