Aayudh

Categories

Ashish Sharma: नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा में परिजन फूट-फूटकर रोए; नक्सल ऑपरेशन में साहस के लिए मिले दो पदक

Ashish Sharma

Ashish Sharma: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की श्रद्धांजलि यात्रा गुरुवार सुबह बालाघाट से नरसिंहपुर पहुंची। परिजनों को उन्हें देखते ही आंखों से आंसू छलक पड़े।

शहीद आशीष शर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बोहानी ले जाया जाएगा, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दौरान परिवार को राष्ट्रीय ध्वज भी सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

READ MORE: सुप्रीम कोर्ट का फैसला: राज्यपाल और राष्ट्रपति के पास बिल मंजूरी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त हॉक फोर्स ऑपरेशन के दौरान बुधवार को कौहापानी जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान इंस्पेक्टर आशीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

आशीष शर्मा नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के रहने वाले थे। वे 2016 में सब-इंस्पेक्टर बने और नक्सल विरोधी अभियानों में साहस और बहादुरी के लिए दो वीरता पदक प्राप्त कर चुके थे। उनकी शादी दो महीने बाद होने वाली थी।

मुख्यमंत्री ने शहीद आशीष शर्मा को अभूतपूर्व वीरता का प्रतीक बताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और सुरक्षा बल सतर्क हैं।

READ MORE: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘मुखी’ ने दिए 5 शावक, प्रोजेक्ट चीता में बड़ी सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *