Trump – Musk: एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच छह महीने बाद रिश्ते सुधरते हुए नजर आए। हाल ही में मस्क व्हाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में आयोजित एक स्टेट डिनर में शामिल हुए।
इस इवेंट के बाद मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं।” यह पोस्ट मस्क और ट्रंप के बीच पुराने विवादों को देखते हुए चर्चा का विषय बन गया।
READ MORE: नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, पीएम मोदी की मौजूदगी में भव्य समारोह
मस्क और ट्रंप के रिश्ते हमेशा उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। 2025 में मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना की थी और व्हाइट हाउस की सलाहकार समिति से भी इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद मस्क ने सार्वजनिक रूप से एक नई पार्टी बनाने की बात भी की थी। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। मस्क और ट्रंप के बीच बैक-चैनल बातचीत के बाद दोनों के रिश्ते सुधरे और मस्क ने संकेत दिया कि वह 2026 के मिडटर्म चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को फंडिंग देंगे।
इस बदलाव के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। मस्क को ट्रंप के प्रशासन से भरोसा मिला और कुछ विवाद भी सुलझाए गए। मस्क की कंपनी xAI ने हाल ही में सऊदी अरब के साथ 500 मेगावॉट डेटा सेंटर प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को भी मजबूती मिलेगी। इस सब के बीच मस्क की वापसी से यह साफ हो गया है कि वह अब राजनीति में फिर से सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
READ MORE: मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-NCR में ठंड का कहर, प्रदूषण का खतरा भी बढ़ा