Khashoggi Murder Case: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) का खुलकर बचाव किया है। व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि MBS को इस हत्या की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी चीजें होती रहती हैं, जिससे सवाल उठने लगे हैं।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि खशोगी की हत्या की मंजूरी खुद क्राउन प्रिंस ने दी थी। इसके बावजूद ट्रंप ने अपनी ही एजेंसियों की रिपोर्ट को गलत बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर ट्रंप भड़क गए। ABC न्यूज की रिपोर्टर मैरी ब्रूस ने पूछा कि जब अमेरिकी एजेंसियां प्रिंस सलमान की भूमिका का दावा करती हैं, तो ऐसे में ट्रंप परिवार का सऊदी से बिजनेस करना क्या उचित है? ट्रंप ने सवाल बीच में ही रोक दिया और कहा – ABC फेक न्यूज है, आप बहुत खराब रिपोर्टर हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ABC न्यूज का लाइसेंस रद्द करने पर विचार होना चाहिए।
पत्रकार जमाल खशोगी की पत्नी ने टीवी पर कहा कि उनके पति के मामले में अभी भी न्याय नहीं मिला है। पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने ब्लूमबर्ग की एक पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिस पर मीडिया संस्थान ने नाराजगी जताई थी।