Aayudh

Categories

Hidma Killed: शाह की रणनीति कारगर; 30 नवंबर की तय समयसीमा से पहले ही हिडमा ढेर, नक्सल समाप्ति मिशन को बड़ी सफलता

Hidma Killed

Hidma Killed: देश के सबसे खतरनाक और वांछित नक्सली कमांडर माड़वी हिडमा को सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश के जंगलों में एक बड़ी मुठभेड़ में मार गिराया। गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को 30 नवंबर 2025 तक हिडमा को खत्म करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन बलों ने यह मिशन 12 दिन पहले ही पूरा कर दिया।

हिडमा बस्तर का रहने वाला था और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन नंबर-1 का कमांडर था। वह माओवादी केंद्रीय समिति का सदस्य भी था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। माना जाता है कि वह बस्तर से माओवादी संगठन का हिस्सा बनने वाला एकमात्र आदिवासी सदस्य था।

READ MORE: विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर बोले – हमने पैसे से वोट नहीं खरीदे; हार की जिम्मेदारी मेरी

हिडमा 26 से ज़्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था। 2010 के दंतेवाड़ा हमले, 2013 के झीरम घाटी हमले, 2017 के सुकमा हमले और 2021 के तर्रेम हमले में उसकी भूमिका रही थी। दो दशक से अधिक समय तक वह सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना रहा और कई बार घेराबंदी से बच निकला।

मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के मरेदुमिल्ली इलाके में हुई मुठभेड़ में हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सली मारे गए। अधिकारियों का कहना है कि हिडमा का मारा जाना माओवादी आतंक के “ताबूत की आखिरी कील” साबित हो सकता है। नक्सलवाद खत्म करने की समयसीमा 31 मार्च 2026 तय है और अब सुरक्षाबल बाकी करीब 200 नक्सलियों को पकड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।

READ MORE: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस हुए रोमांचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *