Aayudh

Categories

Dhurandhar Trailer Released: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस हुए रोमांचित

Dhurandhar Trailer Released

Dhurandhar Trailer Released: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। 4 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन, थ्रिलर और रोमांच का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में अर्जुन रामपाल, रणवीर सिंह, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त के दमदार किरदार नजर आए।

ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के किरदार से होती है, जो ISI के मेजर इकबाल की भूमिका में हैं। उनके डायलॉग्स और इंटेंस लुक ने दर्शकों को हैरान कर दिया। रणवीर सिंह फिल्म में खुफिया एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं और उनके लुक और एक्शन ने फैंस को उत्साहित कर दिया। आर. माधवन के किरदार का डायलॉग ट्रेलर का आकर्षक हिस्सा है। वहीं अक्षय खन्ना ने नेगेटिव रोल में अपने इंटेंस लुक से सबका ध्यान खींचा।

READ MORE: दिल्ली की चार कोर्ट और दो CRPF स्कूलों को बम धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले ‘ऊरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बना चुके हैं। फिल्म जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी है और 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संगीत शाश्वत ने तैयार किया है, जबकि सिंगर जैस्मिन और हनुमानकाइंड ने अपनी आवाज दी है।

फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को बेहद पसंद किया और इसे रणवीर सिंह का जबरदस्त कमबैक बताया। यूजर्स ने कहा कि ट्रेलर देखकर “रोंगटे खड़े हो गए”। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

READ MORE: विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर बोले – हमने पैसे से वोट नहीं खरीदे; हार की जिम्मेदारी मेरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *