Delhi Bomb Threat: दिल्ली के साकेत, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मेल के जरिए भेजी गई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सभी कोर्ट परिसरों की कड़ी जांच शुरू कर दी है।
साकेत कोर्ट को तुरंत खाली करा लिया गया और आसपास का इलाका घेर लिया गया। भारी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और बम खोजी कुत्ते मौके पर तैनात किए गए हैं। रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी तलाशी अभियान जारी है।
इसके अलावा, दिल्ली के द्वारका और प्रशांत विहार में स्थित दो CRPF स्कूलों को भी धमकी मिली है। पुलिस ने कहा है कि अभी तक कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है।
लाल किला ब्लास्ट के बाद यह धमकी दिल्ली में सुरक्षा के लिए गंभीर चेतावनी है।