Saudi Bus Accident: सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस देर रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार फ्यूल टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा मदीना से करीब 25 किलोमीटर दूर मुहरास क्षेत्र में हुआ। बस में कुल 46 लोग सवार थे, जिनमें से 45 की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। केवल 24 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल शोएब ही जिंदा बच पाए।
READ MORE: शेख हसीना को फांसी की सजा, बांग्लादेश ने भारत से तत्काल प्रत्यर्पण की मांग
शोएब हादसे के वक्त जाग रहे थे और ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। शोएब और ड्राइवर ने तुरंत खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बाकी यात्री गहरी नींद में थे और बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। शोएब को चोट लगी है और उन्हें मदीना के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है।
मारे गए अधिकतर लोग हैदराबाद के रहने वाले थे। एक ही परिवार के 18 सदस्य भी इस हादसे में मौत का शिकार हुए। कई परिवारों ने अपने सभी प्रियजनों को खो दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन हैदराबाद के हज हाउस और ट्रैवल एजेंसियों के दफ्तरों में पहुंचकर जानकारी लेते रहे।
तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि सभी मृतकों को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सऊदी अरब में ही दफनाया जाएगा। हर परिवार से दो लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने सऊदी भेजा जाएगा। सऊदी कानून के मुताबिक, तीर्थयात्रियों के शव आमतौर पर वापस नहीं लाए जाते। मुआवजा भी तभी मिल सकता है जब जांच में टैंकर ड्राइवर की गलती साबित हो, जो लंबी प्रक्रिया होती है।
READ MORE: धमाके से पहले आतंकी उमर का वीडियो आया सामने, ड्रोन और रॉकेट हमलों की भी थी प्लानिंग