Delhi Blast: दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के हाथ आतंकी डॉक्टर उमर का एक नया वीडियो लगा है, जिसे उसने धमाके से पहले खुद रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में उमर आत्मघाती हमले की सोच और उसकी खतरनाक मानसिकता पर बात कर रहा है। इससे साफ है कि उमर काफी समय से सुसाइड अटैक की तैयारी में था।
🚨 New video surfaces of Delhi terror attack mastermind Dr. Umar calmly justifying suicide bombing moments before the blast.
— The News Drill (@thenewsdrill) November 18, 2025
The chilling clip shows the Jaish linked bomber speaking about his “mission,” hours before killing 15 in Delhi and triggering the Nowgam tragedy. pic.twitter.com/dFhsLtlwSu
सूत्रों के मुताबिक उमर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला और पेशे से डॉक्टर था, लेकिन गुप्त रूप से जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। उसकी मां ने भी जांच टीम को बताया कि उमर कई दिनों तक घर वालों से संपर्क नहीं रखता था और उनके कॉल तक नहीं उठाता था। परिवार को उसके कट्टरपंथी होने का शक तो था, लेकिन उन्होंने कभी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी।
READ MORE: मौत की सजा पर शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया, बोली – फैसला पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित
इस मामले में NIA ने एक और आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। दानिश ड्रोन को मॉडिफाई करने का तकनीकी अनुभव रखता है। NIA के अनुसार यह मॉड्यूल हमास की तरह ड्रोन और रॉकेट से हमला करने की योजना बना रहा था। दानिश भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटक से भरे ड्रोन गिराने की तैयारी में था।
उमर की गैंग से पहले ही करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया जा चुका है। दिल्ली ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जांच एजेंसियां अब मॉड्यूल के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हैं।
READ MORE: शेख हसीना को फांसी की सजा, बांग्लादेश ने भारत से तत्काल प्रत्यर्पण की मांग