Aayudh

Categories

Pakistani Singer Viral Video: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने मंच पर लहराया भारतीय झंडा, विवाद के बीच कहा- झंडा उठाने से विवाद होता है तो हो…

Pakistani Singer Viral Video

Pakistani Singer Viral Video: पाकिस्तानी रैपर और यंग स्टनर्स बैंड के सदस्य तल्हा अंजुम ने 16 नवंबर को नेपाल में अपने कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय झंडा लहराया। एक फैन ने उन्हें मंच पर झंडा दिया, जिसे तल्हा ने खुशी-खुशी गले में डालकर परफॉर्म किया और गाना खत्म होने के बाद फैंस को दिखाया।

इस कदम के बाद उनके भारतीय फैंस बहुत खुश हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ करने लगे। वहीं, कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उनकी आलोचना भी की, उन्हें भारत-पाकिस्तान के हालात की याद दिलाई। तल्हा अंजुम ने जवाब में कहा कि उनकी कला की कोई सीमा नहीं है और नफ़रत के लिए उनके दिल में जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर भारतीय झंडा उठाने से विवाद होता है, तो होने दो, मैं फिर भी ऐसा ही करूंगा।”

तल्हा अंजुम के गाने भारत में काफी पॉपुलर हैं, लेकिन 2016 के उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसके कारण वह भारत में शो नहीं कर सकते। नेपाल कॉन्सर्ट में उनके साथ म्यूजिक पार्टनर तल्हा यूनुस ने भी नेपाली झंडा लहराया, जिससे मेजबान देश के फैन्स भी खुश हुए।

READ MORE: शादी की सालगिरह पर राजकुमार  के घर आई खुशियां; पत्रलेखा ने दिया बेटी को जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *