Aayudh

Categories

Bihar: बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज, 20 नवंबर को नीतीश कुमार लेंगे शपथ; BJP-JDU से 16-16 मंत्री बनाए जाएंगे

Bihar

Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

सोमवार सुबह नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई, जिसमें विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर JDU विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है।

READ MORE: बांग्लादेश में हाई अलर्ट: आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा

सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में कुल 36 मंत्री शामिल होंगे। इसमें भाजपा और जदयू से 16-16 मंत्री, लोजपा (रामविलास) से 2, और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा व राष्ट्रीय लोक मोर्चा से 1-1 मंत्री बनाए जाने की संभावना है। हालांकि 5 मंत्रीपद फिलहाल खाली रखे जा सकते हैं, जिन्हें आगे भरा जाएगा। नई सरकार में BJP के दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं और विधानसभा अध्यक्ष भी BJP से ही बनने की संभावना है।

एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें नई सरकार के फॉर्मूले पर अंतिम निर्णय लिया गया। जदयू और बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी अपने विधायक दल के नेता चुनने में लगे हैं। लोजपा (रामविलास) ने राजू तिवारी को अपना नेता चुना है।

READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा सुराग: घटनास्थल से मिली 9mm की 3 गोलियां, हमलावर का पूरा रूट दोबारा तैयार करने में जुटी एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *