Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में सोमवार को मक्का से मदीना जा रही उमरा तीर्थयात्रियों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।
घटना रात लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट के पास हुई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश मृतक हैदराबाद के निवासी हैं।
तेलंगाना सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने और पीड़ितों की पहचान व सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में अधिकारियों को भी इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया।
जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। परिजन टोल-फ्री नंबर 8002440003 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हादसे पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात कर यात्रियों की जानकारी जुटाई और केंद्र सरकार से अपील की है कि मृतकों के शव भारत लाने और घायल यात्रियों को उचित इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा कि मदीना में हुए हादसे से वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने रियाद और जेद्दा में भारतीय दूतावासों से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया। मंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है।
READ MORE: बांग्लादेश में हाई अलर्ट: आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा