Aayudh

Categories

गुजरात दौरे पर PM मोदी: कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी का आरोप, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

बिरसा मुंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी समुदाय से जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बने एक लाख घरों का गृह प्रवेश करवाया। उन्होंने एकलव्य मॉडल स्कूलों का शिलान्यास भी किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया, लेकिन कांग्रेस ने 60 साल तक शासन करने के बावजूद उनकी अनदेखी की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पहली बार देशभर में जनजातीय संग्रहालयों का निर्माण शुरू किया है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को जान सकें।

मोदी ने कहा कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो बिरसा मुंडा के घर गए थे। उन्होंने आदिवासी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर बड़ी प्रतियोगिता में आदिवासी युवा आगे आ रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

गुजरात में पीएम मोदी ने देवमोगरा माता मंदिर में पूजा की और 4 किमी लंबा रोड शो किया, जहां हजारों आदिवासी लोग उनका स्वागत करने पहुंचे। उन्होंने नर्मदा जिले में करीब 9700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

गुजरात से वापस लौटने से पहले प्रधानमंत्री सूरत एयरपोर्ट पर बिहार समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

READ MORE: बिहार चुनाव 2025; क्या नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री? एनडीए नेताओं के संकेत हुए स्पष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *