Rohini Acharya: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में बड़ी दरार सामने आई है। नतीजों के अगले ही दिन लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान किया।
रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि वे राजनीति से संन्यास ले रही हैं और परिवार से दूरी बना रही हैं। पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि यह कदम उन्होंने संजय यादव और रमीज के कहने पर उठाया है, हालांकि दोष वह खुद पर ले रही हैं। रोहिणी की इस पोस्ट ने RJD खेमे में हलचल बढ़ा दी है।
I’m quitting politics and I’m disowning my family …
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 15, 2025
This is what Sanjay Yadav and Rameez had asked me to do …nd I’m taking all the blame’s
RJD इस चुनाव में सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई, और हार के कारण पार्टी पहले से ही दबाव में थी। अब रोहिणी का फैसला पार्टी की आंतरिक कलह को उजागर करता है। इससे पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पार्टी और परिवार से अलग हो चुके हैं और अपनी नई पार्टी बना चुके हैं।
रोहिणी के आरोप सीधे तौर पर तेजस्वी यादव के करीबी और RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर हैं, जिन्हें पार्टी रणनीति का मस्तिष्क माना जाता है। ऐसे में यह विवाद RJD नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
चुनावी हार के साथ-साथ परिवारिक फूट ने RJD की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि पार्टी इस संकट से कैसे निपटती है और रोहिणी के आरोपों पर क्या स्पष्टीकरण देती है।
READ MORE: बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद दिल्ली में अहम बैठक, राहुल गांधी और खड़गे रहे मौजूद