Aayudh

Categories

Congress Meeting: बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद दिल्ली में अहम बैठक, राहुल गांधी और खड़गे रहे मौजूद

Congress Meeting

Congress Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने दिल्ली में अहम बैठक की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई, जिसमें राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन भी मौजूद रहे।

बैठक में पार्टी नेताओं ने चुनाव नतीजों का विश्लेषण किया और संगठन की कमियों पर चर्चा की। कांग्रेस ने बिहार में 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन केवल 6 सीटें ही जीत पाई। पार्टी का वोट शेयर 8.71% रहा, जो 2020 के 9.6% से भी कम है।

बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी गड़बड़ियों के सबूत इकट्ठा कर रही है और दो हफ्ते में उन्हें सार्वजनिक करेगी। अजय माकन ने भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठते रहे हैं और नतीजे अप्रत्याशित हैं। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं से लगातार गड़बड़ियों की जानकारी मिल रही है और पार्टी फॉर्म 17C और मतदाता सूची जैसी चीज़ों का विश्लेषण करेगी।

कांग्रेस अब यह समझने की कोशिश कर रही है कि बिहार में इतनी बड़ी हार क्यों हुई और आगे की रणनीति क्या होगी।

READ MORE: फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक का सैंपल लेते समय नौगाम पुलिस थाने में धमाका, DGP बोले- हादसा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *