Rajkumar Rao: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर खुशियां आई हैं। शनिवार को पत्रलेखा ने एक बेटी को जन्म दिया। खास बात यह है कि उनकी बेटी का जन्म उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर हुआ है। कपल ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर साझा किया और बताया कि उनकी बेटी उनके लिए भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा आशीर्वाद है।
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी 15 नवंबर 2021 को हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्म सिटीलाइट्स के सेट पर हुई थी। कपल ने 9 जुलाई को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और अब वे अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए बेहद खुश हैं।
पत्रलेखा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बच्चे के बाद न्यूजीलैंड की साउथ ट्रिप पर जाना चाहती हैं। इसके अलावा, राजकुमार राव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी शादी की चौथी सालगिरह पर भगवान ने हमें तोहफे के रूप में सबसे बड़ा आशीर्वाद दिया है।”
इस खूबसूरत मौके पर राजकुमार राव और पत्रलेखा को सेलेब्स और फैंस की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।