Aayudh

Categories

Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की बंपर जीत, शाह ने राहुल गांधी को घेरा, पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में मनाएंगे विजय जश्न

Bihar Election Result 2025

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दिया है कि राजनीति में केवल प्रदर्शन की राजनीति ही चलती है, न कि तुष्टीकरण और जंगलराज की।

अमित शाह ने जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और NDA के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिहारवासियों ने हमें जो विश्वास दिया है, हम उसे और भी समर्पण के साथ पूरा करेंगे।”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय में पहुंचेगे और NDA की जीत का जश्न मनाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। भाजपा और JDU गठबंधन को दो-तिहाई से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।

READ MORE: NDA की रिकॉर्ड जीत तय, बिहार में फिर बनी नीतीश सरकार, महागठबंधन 28 सीटों पर सिमटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *