Weather Update: मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में ही कड़ाके की ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात शिवपुरी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं, भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री और इंदौर में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले सात दिनों से भोपाल में पारा लगातार 9 डिग्री से कम बना हुआ है।
अन्य शहरों की बात करें तो जबलपुर में 9.4 डिग्री, ग्वालियर में 10.5 डिग्री, उज्जैन में 11.8 डिग्री, जबकि राजगढ़, नौगांव और उमरिया में तापमान 8 डिग्री के आसपास रहा। इंदौर और राजगढ़ में तीव्र शीतलहर चल रही है, जबकि सीहोर, शाजापुर और रीवा में भी ठंड बढ़ गई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी का सीधा असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ इस बार एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गया, जिससे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी बढ़ी और ठंडी हवाएँ एमपी तक पहुंच गईं।
ठंड के कारण डिंडौरी में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 8:30 बजे कर दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है। इस बार नवंबर में ही भोपाल और इंदौर में पारा 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
READ MORE: 10/11 हमले के मास्टरमाइंड का घर सुरक्षाबलों ने किया तबाह; विस्फोटक से भरी कार में आतंकी उमर की मौत