Aayudh

Categories

Dharmendra: धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, वीडियो लीक करने वाला हॉस्पिटल स्टाफ गिरफ्तार

Dharmendra

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अब बेहतर है। उन्हें 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनका इलाज घर पर जारी है। इस बीच हॉस्पिटल से उनका प्राइवेट वीडियो लीक करने के मामले में एक स्टाफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर नजर आए थे और उनका परिवार भावुक दिखा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जांच के बाद पता लगाया कि वीडियो अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने बनाया था। इसके बाद उसे गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

अभिनेता सोनू सूद ने धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की दुआ की और कहा कि ऐसे वक्त में किसी की प्राइवेसी की इज्जत करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि लोगों को यह समझना चाहिए कि संवेदनशील समय में वीडियो बनाना गलत है।

इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि आजकल लोगों में एथिक्स की कमी दिख रही है।

वहीं, IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई और कुछ पैपराजी पर असंवेदनशील कवरेज का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

READ MORE: 10/11 हमले के मास्टरमाइंड का घर सुरक्षाबलों ने IED से किया तबाह; विस्फोटक से भरी कार में आतंकी उमर मारा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *