Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हुआ है। बुधवार सुबह उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है। धर्मेंद्र को 10 नवंबर को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Amitabh Bachchan at 83, driving his car as he headed out to meet his friend and co-star #DharmendraDeol after his discharge from the hospital. 🚘✨#AmitabhBachchan and #Dharmendra starred together in several hit films: Sholay (1975), Ram Balram (1980), Chupke Chupke (1975).. pic.twitter.com/6Iq496WP4l
— The News Diary (@The_NewsDiary) November 12, 2025
डिस्चार्ज के बाद धर्मेंद्र को उनके बेटे बॉबी देओल घर लेकर आए। अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उनके हाल जानने पहुंचे, जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। बिग बी खुद गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे।
हेमा मालिनी ने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं। उन्होंने बताया, “धरमजी की सेहत हमारे लिए बहुत बड़ी चिंता है। उनके बच्चे रातभर नहीं सोए। मैं कमजोर नहीं पड़ सकती, लेकिन खुश हूं कि वह घर लौट आए हैं। बाकी सब ऊपरवाले के हाथ में है।”
हाल ही में धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे फैंस चिंतित हो गए थे। हालांकि परिवार ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। डॉक्टरों के अनुसार, धर्मेंद्र की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की गई है।
READ MORE: अचानक बेहोश हुए गोविंदा; अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में हैं, अभिनेता की हालत स्थिर