BCCI On Rohit-Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अब बीसीसीआई का सख्त रुख सामने आया है। बोर्ड ने दोनों को साफ संदेश दिया है कि अगर वे भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है और वे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उतर सकते हैं। वहीं, विराट कोहली की भागीदारी पर अभी भी संशय बरकरार है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को बताया गया है अगर भारत के लिए खेलना है, तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। बोर्ड का मानना है कि इससे खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकरार रख पाएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी। अगर कोहली और रोहित दोनों इसमें खेलते हैं, तो यह घरेलू क्रिकेट में दोनों दिग्गजों को साथ देखने का दुर्लभ मौका होगा। बीसीसीआई चयन प्रमुख अजीत अगरकर ने भी कहा था कि हर उपलब्ध खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वह मैच फिट रह सके।