Aayudh

Categories

BBC Controversy: ट्रंप के मुकदमे की धमकी के बीच बीबीसी ने गलत एडिटिंग पर मांगी माफी, ब्रिटेन सरकार आई चैनल के समर्थन में

BBC Controversy

BBC Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के मीडिया संस्थान बीबीसी के बीच विवाद गहराता जा रहा है। ट्रंप ने बीबीसी पर 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,400 करोड़) का मुकदमा करने की धमकी दी है। उनका आरोप है कि बीबीसी ने उनकी एक डॉक्यूमेंट्री Trump: A Second Chance? में उनके भाषण को गलत तरीके से एडिट कर दिखाया। ट्रंप के वकीलों ने बीबीसी को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफी और आर्थिक मुआवजे की मांग की है।

दरअसल, बीबीसी ने 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के दो अलग-अलग भाषणों के हिस्सों को जोड़कर दिखाया, जिससे यह प्रतीत हुआ कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाया था। जबकि असली भाषण में उन्होंने शांति से विरोध करने की बात कही थी। इस विवाद के बाद बीबीसी ने गलती मानते हुए माफी मांगी और कहा कि संपादन भ्रामक था।

विवाद बढ़ने पर बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज हेड डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा दे दिया। बीबीसी के चेयरमैन समीर शाह ने भी संगठन की ओर से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।

इस बीच, ब्रिटेन की सरकार ने संसद में बीबीसी का बचाव किया। संस्कृति मंत्री लीसा नैंडी ने कहा कि बीबीसी में चुनौतियां हैं, लेकिन यह अब भी ब्रिटेन का सबसे भरोसेमंद समाचार स्रोत है।

READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा; अधूरा था बम, धमाके में डॉक्टर उमर की मौत; कुलगाम से डॉ. तजामुल गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *