Zubeen Garg Last Film: असम के मशहूर गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज देशभर के 46 शहरों में रिलीज हुई। उनके निधन के बाद यह फिल्म फैंस के लिए एक भावनात्मक श्रद्धांजलि बन गई है। असम में सिनेमाघरों में सुबह 4:45 बजे से देर रात तक शो चल रहे हैं।
फिल्म में जुबिन एक अंधे गायक की भूमिका में नजर आए हैं, जिसमें कुल 11 गाने हैं और इसका संगीत भी उन्होंने ही दिया है। फिल्म की कहानी एक कलाकार की जद्दोजहद और समाज से उसके रिश्ते को दिखाती है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि फिल्म से मिलने वाला राज्य का टैक्स जुबिन द्वारा स्थापित कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को दिया जाएगा।
रिलीज से पहले जुबिन की एक चिट्ठी वायरल हुई, जिसमें उन्होंने लिखा था, “रुको, मेरी नई फिल्म आ रही है। जरूर देखना।” फैंस इस आखिरी संदेश को याद करते हुए फिल्म देखने पहुंचे।
READ MORE: खड़गे बोले – RSS पर लगे प्रतिबंध, देश में कानून-व्यवस्था की दिक्कतों के लिए भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार