Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की सेहत की खबर मिलते ही शिल्पा तुरंत अस्पताल पहुंची। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जल्दबाजी में अस्पताल के अंदर जाती नजर आ रही हैं।
वीडियो देखकर फैंस भी चिंतित हैं और कमेंट कर रहे हैं “भगवान शिल्पा की मां को जल्द ठीक करें।” कई यूजर्स ने एक्ट्रेस और उनके परिवार के लिए दुआएं मांगी हैं। हालांकि अभी तक परिवार की ओर से सुनंदा शेट्टी की सेहत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
शिल्पा अपनी मां के बहुत करीब हैं। पिता सुरेंद्र शेट्टी के निधन के बाद से वे अक्सर मां के साथ समय बिताती नजर आती हैं। काम की बात करें तो शिल्पा आखिरी बार ‘निकम्मा’ फिल्म और ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में जज के रूप में दिखीं थी। जल्द ही वह कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आने वाली हैं।