PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की जनसभा में राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये दल छठी मैया की पूजा को “ड्रामा” बताते हैं, जो हर आस्था रखने वाले व्यक्ति का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है और उनकी सरकार इसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “आपका बेटा छठी मैया की जयकार दुनिया भर में करा रहा है, जबकि कांग्रेस-राजद इसके अपमान में लगे हैं। बिहार इसे कभी नहीं भूलेगा।” पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी।
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "… During the RJD’s rule, nearly 35–40 thousand kidnappings took place. Today’s youth can hardly imagine how terrifying that situation was. The crying and distressed parents made no difference to the RJD then, and… pic.twitter.com/VE74Bewlxx
— ANI (@ANI) October 30, 2025
उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की पहचान “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” से है। ये दल केवल अपने परिवार का भला करते हैं, बिहार का नहीं। मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए का लक्ष्य बिहार का विकास है, और आज बिहार में उद्योग, रेल इंजन फैक्ट्री और मखाना उद्योग बढ़ रहा है।
READ MORE: कमजोर पड़ा चक्रवात मोंथा, लेकिन यूपी-झारखंड-ओडिशा में जारी है भारी बारिश का अलर्ट
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					