US-China Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। ट्रंप ने बताया कि चीन अगले एक साल तक अमेरिका को दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ) सप्लाई करेगा। इसके बदले में अमेरिका ने चीन पर लगाए गए फेंटानिल टैरिफ को 20% से घटाकर 10% कर दिया है।
ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पूरी हो चुकी है, अब सिर्फ हस्ताक्षर बाकी हैं। जिनपिंग ने इस समझौते के तहत अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने पर सहमति जताई है।
दोनों नेताओं के बीच करीब 100 मिनट तक चर्चा चली, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को सुलझाने के मुद्दे पर भी बात हुई। ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन के मामले में चीन के साथ मिलकर काम करेंगे।”
यह बैठक छह साल बाद हुई, आखिरी बार दोनों 2019 में मिले थे। ट्रंप ने कहा, “शी जिनपिंग एक सख्त लेकिन समझदार नेता हैं। हमारी मुलाकात बहुत सफल रही।”
READ MORE: राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम, प्रेमी राज और तीन सुपारी किलर्स पर हत्या के आरोप तय
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					