राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की अदालत ने इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स पर आरोप तय किए हैं। अदालत ने सभी पर हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। अब जल्द ही केस का ट्रायल शुरू होगा।
पुलिस जांच के मुताबिक, राजा की हत्या 23 मई को हनीमून के दौरान सोहरा (चेरापूंजी) में की गई थी। सोनम ने अपने प्रेमी राज की मदद से तीन सुपारी किलर्स विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी।
राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई से मिला था। पुलिस ने 5 सितंबर को 790 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि पांचों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। सभी आरोपी जेल में हैं और जल्द ही ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस तीन और लोगों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।
READ MORE: 6 साल बाद ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात, ट्रंप बोले, “शी महान देश के महान नेता हैं”