फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान देने की अपील की है। FWICE ने कहा कि यह सम्मान भारतीय सिनेमा और टीवी जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पत्र में संगठन ने लिखा कि सतीश शाह एक ऐसे रेयर और गिफ्टेड कलाकार थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई। उनके शो ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और फिल्मों ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें घर-घर में मशहूर बनाया।
FWICE ने कहा कि सतीश शाह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि इंडस्ट्री के कल्याण कार्यों में भी हमेशा आगे रहे। उनका निधन उन सभी के लिए बड़ी क्षति है जिन्होंने उनके साथ काम किया।
74 वर्षीय सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी की बीमारी के कारण मुंबई में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया गया। FWICE ने कहा कि पद्मश्री सम्मान उनके जीवन और कला के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
READ MORE: इजरायल ने गाजा पर फिर किया एयरस्ट्राइक, 30 से ज्यादा लोगों की मौत