Aayudh

महागठबंधन का घोषणापत्र जारी: हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, OPS और महिलाओं को ₹2500 महीने की सहायता का वादा

महागठबंधन का घोषणापत्र

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी किया। इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, संविदा कर्मियों और दिव्यांगों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ बनाना नहीं, बिहार को बदलना चाहती है। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आते ही 20 दिनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा और 20 महीने में नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

घोषणापत्र में महिलाओं के लिए “माई-बहिन मान योजना” की घोषणा की गई है, जिसके तहत 1 दिसंबर से हर महिला को ₹2,500 प्रति माह दिए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थायी करने, तथा दिव्यांगों को ₹3,000 मासिक पेंशन देने का वादा किया गया है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी कई योजनाएं शामिल हैं हर अनुमंडल में महिला कॉलेज, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा ₹25 लाख तक, और मनरेगा की मजदूरी ₹300 प्रतिदिन करने का ऐलान किया गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “यह घोषणापत्र बिहार के हर वर्ग की आवाज है। हम सरकार के साथ-साथ एक नए बिहार का सपना पूरा करेंगे।”

READ MORE: ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट फाइनल, 21 नवंबर से लौटेंगे मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी बनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *