‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। मनोज बाजपेयी की यह मशहूर वेब सीरीज 21 नवंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। मंगलवार को मेकर्स ने इसका एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रियामणि यानी सुचि तिवारी अपने परिवार की झलक दिखाती हैं और बताती हैं कि तिवारी जी अब भी अपने पुराने मिशन में उलझे हैं।
इस बार श्रीकांत तिवारी को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। कहानी में दो नए किरदार जुड़ रहे हैं जयदीप अहलावत ‘रुक्मा’ के रोल में और निम्रत कौर ‘मीरा’ के रूप में। दोनों ही श्रीकांत के मिशन और परिवार के लिए खतरा साबित होंगे।
‘द फैमिली मैन 3’ में पहले से भी ज्यादा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा। सीरीज को राज और डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है। मनोज बाजपेयी और प्रियामणि के अलावा इसमें श्रेया धनवंतरी, गुल पनाग, आशलेशा ठाकुर और शारिब हाशमी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
राज और डीके ने कहा कि इस बार कहानी और भी रोमांचक होगी इस सीजन में शिकारी खुद शिकार बनेगा। फैंस के लिए श्रीकांत तिवारी की यह नई जर्नी पहले से ज्यादा थ्रिलिंग और इमोशनल होने वाली है।
READ MORE: चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: आंध्र तट से आज टकराएगा तूफान, 50 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए