Shreyas Iyer Health Update: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अब उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे फिलहाल आईसीयू (ICU) में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बाईं पसलियों में लगी चोट के कारण इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है।
यह हादसा तब हुआ जब अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर दौड़ लगाई और गिरते वक्त उनकी पसलियों पर जोरदार चोट लगी। दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती किया गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, श्रेयस पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं। डॉक्टरों ने बताया कि इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से संक्रमण का खतरा था, इसलिए उन्हें निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।
BCCI ने बयान जारी कर कहा कि अय्यर को आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी रिकवरी पर नजर रखी जा रही है। माना जा रहा है कि इस चोट के कारण उनकी मैदान पर वापसी में देरी हो सकती है। फिलहाल अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।