Aayudh

LIC Row: एलआईसी ने अडाणी निवेश पर उठे सवालों को बताया झूठा, वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का किया खंडन

LIC Row

LIC Row: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि एलआईसी अडाणी समूह में करीब ₹34,000 करोड़ का निवेश करने वाली थी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि यह खबर पूरी तरह गलत, भ्रामक और तथ्यों से परे है।

एलआईसी ने स्पष्ट किया कि उसके सभी निवेश सख्त जांच-पड़ताल और बोर्ड की नीतियों के अनुसार किए जाते हैं, जिनमें किसी बाहरी दबाव की कोई भूमिका नहीं होती। बीमा कंपनी ने कहा कि ऐसा कोई दस्तावेज या योजना कभी तैयार नहीं की गई, जिससे अडाणी समूह में बड़े निवेश का संकेत मिले।

एलआईसी ने बताया कि उसका निवेश पोर्टफोलियो बेहद विविध है और 2014 से अब तक उसका निवेश मूल्य 10 गुना बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि यह रिपोर्ट एलआईसी की साख को नुकसान पहुंचाने और भारत के वित्तीय तंत्र पर अविश्वास फैलाने की कोशिश है।

READ MORE: MP में जहरीली कफ सिरप से 26 बच्चों की मौत पर दिग्विजय सिंह का हमला, बोले – यह हादसा नहीं हत्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *