Aayudh

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम सतीश शाह का निधन, किडनी फेलियर के चलते ली आखिरी सांस

Satish Shah death


Satish Shah Death: टीवी के मशहूर शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का यादगार किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार दोपहर किडनी फेलियर के चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा श्मशान घाट में किया जाएगा।

सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और 1978 में फिल्म ‘अजीब दास्तान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कल हो ना हो’, ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

टीवी पर उनका किरदार ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई के रूप में आज भी दर्शकों के दिलों में बसा है। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और टीवी जगत शोक में है।

READ MORE: रोहित-कोहली की धमाकेदार साझेदारी से भारत की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *