PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बड़ा विवाद सामने आया है। मुल्तान सुल्तान फ्रेंचाइजी के मालिक अली तारीन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भेजा गया लीगल नोटिस सरेआम फाड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, अली तारीन ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि PSL अब पांचवें या छठे दर्जे की लीग बन चुकी है, क्योंकि इसका संचालन अक्षम लोग कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद PCB ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो उनका टीम एग्रीमेंट रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
वीडियो में अली तारीन ने कहा, “अगर आप सोचते हैं कि धमकियों से मैं चुप हो जाऊंगा, तो यह आपकी भूल है। PSL हमारी लीग है, फैंस की है, पाकिस्तान की है।” इसके बाद उन्होंने नोटिस को हाथ में लिया और फाड़कर कैमरे के सामने दो टुकड़े कर दिए।
तारीन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मैं माफी मांगता हूं कि मैंने PSL की खामियों को उजागर किया। मेरी गलती है कि मैं औसत दर्जे की सोच से खुश नहीं हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ 10 मिनट लेट होने पर उन्हें नोटिस भेज दिया गया था।
READ MORE: कनाडा से नाराज ट्रंप; 634 करोड़ के फर्जी विज्ञापन पर सभी व्यापार वार्ताएं रद्द
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					